Zinc futures price today 2021 : हाजिर मांग के कारण जस्ता वायदा कीमतों में तेजी
Zinc futures price today 2021 : हाजिर मांग के कारण जस्ता वायदा कीमतों में तेजी
Zinc futures price today 2021
नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता वायदा भाव 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 235 रुपये प्रति किलो हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई माह में डिलीवरी होने वाले जस्ता अनुबंध का भाव 20 पैसे यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 235 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 176 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के बाद व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से मुख्यत: जस्ता वायदा कीमतों में तेजी आई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश

Facebook



