Zomato Layoff: जोमैटो में बड़े पैमाने पर छंटनी, 600 कर्मचारियों को किया नौकरी से बाहर, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान!

Zomato Layoff: जोमैटो में बड़े पैमाने पर छंटनी, 600 कर्मचारियों को किया नौकरी से बाहर

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 10:51 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 10:51 PM IST

(Zomato Layoff, Image Source: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • जोमैटो ने 600 कस्टमर सपोर्ट कर्मचारियों को निकाला।
  • फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स व्यवसाय में मंदी के कारण जोमैटो ने कटौती की।
  • कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अचानक निकाले जाने का कारण स्पष्ट नहीं था।

Zomato Layoff: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एक साल के भीतर करीब 600 कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव्स को नौकरी से निकाल दिया है। ये कर्मचारी जोमैटो के एसोसिएट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत काम कर रहे थे, जो पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स का व्यवसाय धीमा पड़ गया है और उसकी सहायक कंपनी ब्लिंकिट भी घाटे से जूझ रही है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का असर

इस नौकरी में कटौती का एक कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बढ़ता उपयोग है, जो ग्राहक सेवा के काम में मदद कर रहा है। इससे कई कार्यों को ऑटोमेट किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों की जरूरत कम हो गई है। वहीं, जोमैटो ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कर्मचारियों का विरोध

छंटनी से प्रभावित कर्मचारी इस फैसले से नाखुश हैं। एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने की उम्मीद नहीं थी और उनके साथ अनुचित व्यवहार हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं समझ आया कि उन्हें क्यों निकाला गया और यह स्थिति उनके लिए बेहद आश्चर्य करने वाली रही।

ZAAP प्रोग्राम और रिन्यूल न होने वाली कॉन्ट्रैक्ट्स

जोमैटो ने पहले ZAAP कार्यक्रम के तहत करीब 1,500 कर्मचारियों को काम पर रखा था। इन कर्मचारियों को ग्राहक सहायता जैसी भूमिकाओं में काम करने के लिए नियुक्त किया गया था और उम्मीद थी कि समय के साथ इन्हें बेहतर पदों पर स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने उनके कॉन्ट्रैक्ट्स को रिन्यू नहीं किया, जिससे बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रभावित हुए।

जोमैटो ने क्यों 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला?

जोमैटो ने मंदी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते उपयोग के कारण कर्मचारियों की संख्या में कमी की।

ये कर्मचारी किस कार्यक्रम के तहत काम कर रहे थे?

ये कर्मचारी जोमैटो के एसोसिएट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत काम कर रहे थे, जो पिछले साल शुरू किया गया था।

जोमैटो के ZAAP प्रोग्राम के तहत कितने कर्मचारी थे?

जोमैटो ने ZAAP प्रोग्राम के तहत करीब 1,500 कर्मचारियों को काम पर रखा था, जिनमें से कई के कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किए गए।