जोमैटो का तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये पहुंचा

जोमैटो का तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये पहुंचा

जोमैटो का तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये पहुंचा
Modified Date: February 9, 2023 / 09:53 pm IST
Published Date: February 9, 2023 9:53 pm IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) खाने-पीने के सामान का ऑनलाइन ऑर्डर देने की सुविधा देने वाली वाली जोमैटो का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। खर्च बढ़ने और खाने-पीने के सामान की डिलिवरी के कारोबार में सुस्ती की वजह से कंपनी का घाटा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 67.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,112 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च बढ़कर 2,485.3 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,642.6 करोड़ रुपये था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में