Zomato Share Price: जोमैटो शेयर 3.67% टूटा, ब्रोकरेज फर्म ने बताया लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा – NSE: ZOMATO, BSE: 543320
Zomato Share Price: जोमैटो शेयर 3.67% टूटा, ब्रोकरेज फर्म ने बताया लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा
(Zomato Share Price, Image Source: IBC24 Customize)
- Zomato के शेयर में 3.67% की गिरावट दर्ज हुई।
- ICICI Securities ने 30.91% अपसाइड के साथ 310 रुपये का टारगेट सेट किया।
- निवेशकों को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए Zomato में मौका बताया गया है।
Zomato Share Price: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स 588.90 अंक की गिरावट के साथ 79,212.53 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 207.35 अंक टूटकर 24,039.35 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार की शुरुआत से ही ज्यादातर सेक्टर्स में कमजोरी देखने को मिली, जिसका असर जोमैटो लिमिटेड के शेयरों पर भी पड़ा।
जोमैटो के शेयर में 3.67% की गिरावट
इस गिरावट की लहर में जोमैटो लिमिटेड के शेयर भी प्रभावित हुए। शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे तक जोमैटो के शेयर 3.67% की गिरावट के साथ 227.71 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। दिन की शुरुआत में यह शेयर 235.90 रुपये पर खुला था और कारोबार के दौरान 239 रुपये तक पहुंचा। लेकिन दिन का निचला स्तर 227.31 रुपये रहा। इससे यह साफ होता है कि शेयर पर दबाव बना हुआ है।

52 हफ्तों में दिखी जबरदस्त हलचल
जोमैटो के स्टॉक ने बीते 52 हफ्तों में 146.30 रुपये का निचला स्तर और 304.70 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ है। इस दौरान शेयर में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मौजूदा गिरावट के बाद कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.07 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आज का ट्रेडिंग रेंज 227.31 से 239 रुपये के बीच रहा।
ब्रोकरेज की राय: खरीदारी का मौका
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने जोमैटो के लिए 310 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने मौजूदा स्तर से करीब 30.91% की संभावित बढ़त का अनुमान लगाया है। फर्म ने निवेशकों को ‘BUY’ की सलाह दी है, और कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और फ्यूचर ग्रोथ की वजह से इसे लॉन्ग टर्म में अच्छा निवेश विकल्प बताया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



