जोमैटो के शेयर सुबह के कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक गिरे

जोमैटो के शेयर सुबह के कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक गिरे

जोमैटो के शेयर सुबह के कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक गिरे
Modified Date: February 10, 2023 / 12:46 pm IST
Published Date: February 10, 2023 12:46 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) ‘ऑनलाइन’ भोजन डिलिवरी मंच जोमैटो के शेयर की शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कंपनी के तीसरी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़ने की सूचना देने के बाद इसके शेयरों में गिरावट आई है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.47 प्रतिशत गिरकर 53.60 रुपये रह गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53.65 रुपये पर आ गया।

 ⁠

इस बीच, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में शेयर 118.15 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,688.07 पर कारोबार कर रहा था।

जोमैटो का बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया जो उच्च व्यय और खाद्य वितरण व्यवसाय में मंदी से प्रभावित था। एक साल पहले तीसरी तिमाही में इसे 67.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

हालांकि इस दौरान उसकी परिचालन आय 1,112 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपये हो गई और वहीं कुल खर्च 2,485.3 करोड़ रुपये रहा।

भाषा रिया नरेश

नरेश


लेखक के बारे में