जायडस लाइफसाइंसेज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 1,023 करोड़ रुपये

जायडस लाइफसाइंसेज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 1,023 करोड़ रुपये

जायडस लाइफसाइंसेज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 1,023 करोड़ रुपये
Modified Date: February 5, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: February 5, 2025 3:40 pm IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) जायडस लाइफसाइंसेज का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 1,023 करोड़ रुपये हो गया।

दवा कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 790 करोड़ रुपये रहा था।

जायडस लाइफसाइंसेज ने बयान में कहा कि उसकी परिचालन आय तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,269 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4,505 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी के प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने कहा, ‘‘ हम अपने प्रमुख व्यवसायों में निरंतर वृद्धि की गति से खुश हैं, जिसने हमारे तीसरी तिमाही के प्रदर्शन को गति दी है। अमेरिका में हमारे मजबूत उत्पाद खंड का क्रियान्वयन, भारत में केंद्रित थेरेपी खंड तथा ब्रांड में बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारे वैश्विक खंड का रणनीतिक लाभ उठाने से हम भविष्य के विकास के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 तक अपने प्रमुख व्यवसायों में दोहरे अंकों की वृद्धि तथा बेहतर लाभप्रदता के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में