RIL Results Q3 FY2025-26 : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने घोषित किए तीसरी तिमाही के नतीजे, मुकेश अंबानी ने कहा ‘सभी व्यवसायों में मजबूती बरकरार’

RIL results Q3 FY2025-26: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए, जिनमें कंपनी ने सभी प्रमुख व्यवसायों में मज़बूत प्रदर्शन दर्ज किया।

RIL Results Q3 FY2025-26 : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने घोषित किए तीसरी तिमाही के नतीजे, मुकेश अंबानी ने कहा ‘सभी व्यवसायों में मजबूती बरकरार’

RIL results Q3 FY2025-26, image source: RIL

Modified Date: January 16, 2026 / 08:36 pm IST
Published Date: January 16, 2026 8:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जियो का EBITDA 16.4% बढ़कर ₹19,303 करोड़
  • रिलायंस रिटेल के लिए राजस्व ₹97,605 करोड़
  • O2C सेगमेंट का राजस्व 8.4% बढ़कर ₹1,62,095 करोड़
  • टेलीविज़न नेटवर्क ने 83 करोड़ दर्शकों तक पहुंच बनाई

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे जारी किए, जिनमें कंपनी ने सभी प्रमुख व्यवसायों में मज़बूत प्रदर्शन दर्ज किया। (RIL results Q3 FY2025-26) कंपनी का समेकित राजस्व ₹2,93,829 करोड़ (32.7 अरब डॉलर) रहा, जो सालाना आधार पर 10% की वृद्धि है।

समेकित EBITDA 6.1% बढ़कर ₹50,932 करोड़ (5.7 अरब डॉलर) हो गया। कर पश्चात लाभ 1.6% बढ़कर ₹22,290 करोड़ (2.5 अरब डॉलर) रहा। (RIL results Q3 FY2025-26)  पूंजीगत व्यय ₹33,826 करोड़ रहा, जो O2C, न्यू एनर्जी, जियो और रिटेल नेटवर्क में निवेश के चलते बढ़ा। शुद्ध कर्ज़ घटकर ₹1,17,102 करोड़ हो गया।

जियो का EBITDA 16.4% बढ़कर ₹19,303 करोड़

जियो का EBITDA 16.4% बढ़कर ₹19,303 करोड़ रहा। शुद्ध लाभ 11.2% बढ़कर ₹7,629 करोड़ रहा। तिमाही में 89 लाख नए ग्राहक जुड़े, जिससे कुल ग्राहक आधार 51.53 करोड़ हो गया। (RIL results Q3 FY2025-26)  जियो ट्रू5G यूज़र बेस 25.3 करोड़ तक पहुंचा और वायरलेस ट्रैफिक में 5G की हिस्सेदारी 53% हो गई। जियो एयरफाइबर का ग्राहक आधार 1.15 करोड़ से अधिक हो गया। ARPU बढ़कर ₹213.7 रहा। प्रति व्यक्ति डेटा खपत 40.7 GB प्रति माह रही, जबकि कुल डेटा ट्रैफिक 34% बढ़कर 62.3 अरब GB हो गया।

 ⁠

रिलायंस रिटेल के लिए राजस्व ₹97,605 करोड़

रिलायंस रिटेल के लिए राजस्व ₹97,605 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 8.1% अधिक है। EBITDA ₹6,915 करोड़ रहा, EBITDA मार्जिन 8% रहा। (RIL results Q3 FY2025-26) तिमाही में 431 नए स्टोर खोले गए, जिससे कुल संख्या 19,979 हो गई। लेन-देन की संख्या 50 करोड़ पार कर गई, जो 47.6% की वृद्धि है। जियोमार्ट के दैनिक ऑर्डर 16 लाख से अधिक हो गए, सालाना आधार पर 360% की वृद्धि।

O2C सेगमेंट का राजस्व 8.4% बढ़कर ₹1,62,095 करोड़

O2C सेगमेंट का राजस्व 8.4% बढ़कर ₹1,62,095 करोड़ रहा। EBITDA 14.6% बढ़कर ₹16,507 करोड़ रहा। (RIL results Q3 FY2025-26) जियो-बीपी नेटवर्क 2,125 आउटलेट्स तक बढ़ा, जिससे HSD बिक्री 24.7% और MS बिक्री 20.8% बढ़ी।ऑयल एंड गैस सेगमेंट का राजस्व 8.4% घटकर ₹5,833 करोड़ रहा, EBITDA 12.7% घटकर ₹4,857 करोड़ रहा।

टेलीविज़न नेटवर्क ने 83 करोड़ दर्शकों तक पहुंच बनाई

जियोस्टार ने ₹8,010 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। टेलीविज़न नेटवर्क ने 83 करोड़ दर्शकों तक पहुंच बनाई और 60 अरब घंटे का वॉच टाइम दर्ज किया। (RIL results Q3 FY2025-26) जियो हॉटस्टार के मासिक सक्रिय यूज़र्स 45 करोड़ रहे, जो तिमाही-दर-तिमाही 13% अधिक है।

चेयरमैन मुकेश डी. अंबानी ने कहा हमारे सभी व्यवसायों में मजबूती

मुकेश डी. अंबानी, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, ने कहा कि “FY26 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का परफॉर्मेंस दिखाता है कि हमारे सभी व्यवसायों में लगातार मजबूत फाइनेंशियल डिलीवरी और ऑपरेशनल मज़बूती बनी हुई है। जियो का डिजिटल इकोसिस्टम भारतीय घरों में गहराई से अपनी जगह बना रहा है। (RIL results Q3 FY2025-26)  रिटेल बिज़नेस ने नए ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स के साथ पोर्टफ़ोलियो को मज़बूत किया। O2C बिज़नेस में बेहतर फ़्यूल मार्जिन और जियो-बीपी नेटवर्क के विस्तार से ग्रोथ दर्ज हुई। रिलायंस अब AI और न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नई वैल्यू क्रिएशन के दौर में प्रवेश कर रहा है।”

इन नतीजों से साफ है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने Q3 FY2025-26 में सभी प्रमुख क्षेत्रों – जियो, रिटेल, O2C और मीडिया – में मज़बूत प्रदर्शन किया है और कंपनी भविष्य की टेक्नोलॉजी और न्यू एनर्जी पर बड़ा दांव लगा रही है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com