SBI ने अपने 42 करोड़ ग्राहकों को दिया जोर का झटका, Fixed Deposit की ब्याज दरों में की गई भारी कटौती!
SBI ने अपने 42 करोड़ ग्राहकों को दिया जोर का झटका, Fixed Deposit की ब्याज दरों में की गई भारी कटौती!
नई दिल्ली: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो इस खबर को पढ़ने के बाद झटका लग सकता है। दरअसल बैंक ने सावधि जमा की दरों में बदलाव किया है। एफडी की दरों में कमी किए जाने से देशभर के करोड़ों ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि एसबीआई ने नई दरें 10 जनवरी से लागू कर दिया है।
Read More: महंगाई को लेकर प्रियंका बोली- सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है..
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स की दरों में बदलाव करते हुए 15 बीपीएस की कटौती की है। जबकि 7 दिन से एक साल के भीतर मैच्योर होने वाले एफडी की दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
नई ब्याज दर
-
7 से 45 दिन की FD- एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब 7 से 45 दिन के लिए एफडी की नई ब्याज दरें 4.5 फीसदी है।
-
46 दिन से 179 दिन की FD- अब 46 से 179 दिनों की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
-
180 दिन से 210 दिन की FD- बैंक 180 दिनों से 210 दिनों की एफडी पर पहले 6 फीसदी का ब्याज देता था. 10 सितंबर से यह ब्याज दर 0.58 फीसदी पर आ गई थी।
-
211 दिन से 1 साल तक की FD- एसबीआई ने 211 दिन से 1 साल की एफडी पर ब्याज दरें 10 सितंबर को 0.20 फीसदी तक घटाईं गई थी। इस एफदी पर अभी 5.80 फीसदी के फिसब से ब्याज मिलेगा।
-
1 साल से 2 साल तक की FD- एसबीआई अब 1-2 साल की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
-
2 साल से 3 साल तक की FD- एसबीआई अब 2-3 साल की FD पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
-
3 साल से 5 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
-
5 से 10 साल तक की FD- इस एफडी पर SBI 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा था। वो अब 6.10 फीसदी कर दी गई है।
Read More: अरबपति ने लाइफ पार्टनर के लिए निकाली वैकेंसी, स्टारशिप रॉकेट से लेकर जाएंगे चांद पर, आवेदन की अंतिम तारीख 17 जनवरी
सीनियर सिटीजन के लिए लागू की गई ये दरें
-
7 से 45 दिन की एफडी- एसबीआई 7 से 45 दिन के लिए एफडी पर 5 फीसदी ब्याज देगा।
-
46 दिन से 179 दिन – एसबीआई 46 से 179 दिनों के लिए एफडी पर 6 फीसदी ब्याज देगा।
-
180 दिन से 210 दिन – 180 दिन से 210 दिनों के लिए एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देगा।
-
211 दिन से 1 साल तक के लिए – एसबीआई इस दौरान एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज देगा।
-
1 साल से 2 साल तक – इस एफडी पर 6.60 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
-
2 साल से 3 साल तक – 2 से 3 साल के लिए एफडी पर 6.60 फीसदी ब्याज देगा।
-
3 साल से 5 साल तक – 3 से 5 साल के लिए एफडी पर SBI 6.60 फीसदी ब्याज देगा।
-
5 साल से 10 साल तक – 5 से 10 साल के लिए एफडी पर SBI 6.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।

Facebook



