बैंक में निकली बंपर भर्ती, ट्रेनिंग के समय ही मिलेंगे 55 हजार, लाखों में होगी सैलरी |

बैंक में निकली बंपर भर्ती, ट्रेनिंग के समय ही मिलेंगे 55 हजार, लाखों में होगी सैलरी

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (Export Import Bank of India-Exim Bank) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती शुरू की है। इन पदों की कुल संख्या 25 है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : March 2, 2022/6:17 am IST

Export Import Bank of India-Exim Bank: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (Export Import Bank of India-Exim Bank) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती शुरू की है। इन पदों की कुल संख्या 25 है। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। एप्लिकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख 14 मार्च है।

अगले माह यानी अप्रैल में इसके लिए एग्जाम और इंटरव्यू होगा, जिनको पार करने के बाद, पहले साल मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद डिप्टी मैनेजर का पद मिलेगा। एक साल के लिए मैनेजमेंट ट्रेनी को हर महीने 55 हजार रुपये मिलेंगे। फिर, डिप्टी मैनेजर के तौर पर सालाना 17 लाख रुपये सैलरी होगी।

read more: आस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी को अपने लिये मानक तय किया है : हरमनप्रीत

जरूरी योग्यता:

आपके पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से MBA / PGDBA / CA / 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस

महिला – 100 रुपये
जनरल/ओबीसी – 600 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस – 100 रुपये

read more: एनएसई मामले में सेबी के अधिकार क्षेत्र में रहते हुए काम किया: त्यागी

आयु सीमा:

जनरल/ईडब्ल्यूएस – अधिकतम 25 वर्ष
एससी/एसटी – अधिकतम 30 वर्ष
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) – अधिकतम 28 वर्ष
पीडब्ल्यूडी – 35/38/40 वर्ष (श्रेणी के अनुसार)
आयु की गणना 30 सितंबर, 2022 के अनुसार तय की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 25 फरवरी, 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 मार्च, 2022