DU, JNU, AU Admission 2022 last date: इन नामी कॉलेजों में दाखिले का आखिरी मौका आज, जानें पूरी प्रोसेस

du-jnu-au-admission last date for registration is today, know the full information 12 वीं के बाद इन नामी कॉलेज में दाखिले का आखिरी मौका आज

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 01:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

DU, JNU ADMISSION LAST DATE

DU, JNU, AU Admission 2022 : 12 वीं के बाद देश के नामी विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आज आखिरी मौका है। दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) से लेकर जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) तक आज स्नातक(UG) कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन हैं। जितने भी विद्यार्थियों ने रिजेस्ट्रेशन नहीं किया हैं ये उनके लिए आखिरी मौका है। आपको बता दें कि कुछ विश्वविद्यालय के अंतरगत आने वाले कॉलेजो में कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट(CUET) का वेटेज मात्र 30 फीसदी लिया जा रहा है। साथ ही साथ एसटी(ST) एससी(SC) के छात्रों के दाखिले पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Weather Update CG: अगले दो दिन में हो जाएगी मानसून की विदाई! फिर भी रहेगी बारिश की संभावना

17 अक्टूबर को जारी होगी JNU की मेरिट लिस्ट

DU, JNU, AU Admission 2022 आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय की ओर से 17 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद प्री-इनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और पेमेंट 17 अक्टूबर और 29 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आता है वे बिना समय गवाएं विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार एडमिशन प्रकिृया शुरु कर सकते हैं। JNU के यूजी कोर्स में दाखिले के लिए यहां से जाएं

Read More: सरकार का बड़ा ऐलान, इस नई योजना के तहत ऐसे परिवारों को मिलेगा 2 Lakh रुपए, नहीं लगेगा ब्याज, जानें अभी

18 अक्टूबर को रिलीज होगी दिल्ली विश्वविद्यालय(DU) की लिस्ट

DU, JNU, AU Admission 2022 वहीं बात करें दूसरे नामी विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्व विद्यालय का तो इसकी पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। जिसके बाद आवेदन की प्रकिृया शुरु होगी। डीयू ने विद्यार्थियों को सीट अलॉटमेंट में होने वाली सभी दिक्कतों से निपटने के लिए एक समित बनाई है, जो कॉमन सीट अलॉटमेंट प्रोसेस के हिसाब से विद्यार्थियों को सीट अलॉट करेगा। आगे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रमुख ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष सीट के अलॉटमेंट में ST,SC कैटेगिरी से आने वाले विद्यार्थियों को अतिरिक्त 30 फीसदी सीट अलॉट की जाएंगी।  दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए इस लिंक से जाएं

 read More: Karwa Chauth 2022: कल मनाया जाएगा करवा चौथ, ऐसे करें पूजा, जीवनभर बनी रहेगी खुशहाली