सुनहरा मौका: छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा UGC, समय रहते करें ऑनलाइन आवेदन, यहां जाने विवरण | Golden opportunity: UGC is giving scholarship to students, apply online on time, know details here

सुनहरा मौका: छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा UGC, समय रहते करें ऑनलाइन आवेदन, यहां जाने विवरण

सुनहरा मौका: छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा UGC, समय रहते करें ऑनलाइन आवेदन, यहां जाने विवरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 25, 2021/3:31 pm IST

UGC Scholarships 2021: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने छात्रों को स्कॉलरशिप देने से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मांगे हैं, UGC ने कुल चार स्कॉलरशिप शुरू की हैं। इन स्कॉलरशिप के लिए शैक्षणिक सत्र 21-22 के छात्र आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल NSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2021 है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में जल्द आएगी! ऑल न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, यहां देखें पूरी खूबियां

स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी इस प्रकार है—

1.Ishaan Uday – Special Scholarship Scheme for North Eastern Region
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए ईशान उदय स्पेशल स्कॉलरशिप शुरू की गई है, जिसके तहत छात्रों को डिग्री कोर्सेज के लिए प्रति महीने 5400 रुपये और तकनीकी, चिकित्सा, पेशेवर, पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रति महीने 7800 रुपये दिए जाएंगे।

2.PG Indira Gandhi Scholarship for Single Girl Child
इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को 36,200 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे, ये राशि दो साल तक के लिए दी जाएगी।

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

3.PG Scholarship for University Rank Holders (1st and 2nd Rank Holders)
यूनिवर्सिटी रैंक होल्डर्स स्कॉलरशिप के तहत 3100 रुपये प्रति महीने दो साल के लिए छात्र को दिए जाएंगे।

4.Post Graduate Scholarship Scheme for SC students to perusing professional courses
पीजी स्कॉलरशिप स्कीम एससी (SC), एसटी (ST) के उम्मीदवारों के लिए है, जो प्रोफेशनल कोर्सेज कर रहे हैं. इसके तहत एमई, एमटेक कोर्सेज के लिए प्रति महीने छात्र को 7800 रुपये दिए जाएंगे, वहीं अन्य कोर्सेज के लिए प्रति महीने 4500 रुपये मिलेंगे।

read more: पिछले सात वर्षों में हज प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया: नकवी

जानें आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल NSP की आधिकारिक वेबसाइट Scholarships.gov.in पर जाएं। आपको होम पेज पर UGC / AICTE Schemes लिखा हुआ दिखेगा, इसपर क्लिक कर दें, एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आवेदन की और स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई होगी।

पिकनिक मनाने गए छात्र की डूबने से मौत, पुलिस ने बरामद की लाश

 
Flowers