NEET UG Admit Card 2022: इस दिन होगा ICSE और ISC बोर्ड रिजल्ट! इस लिंक पर जाकर करें चेक
ICSE and ISC board result will be on this day शनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का एडमिट कार्ड आज जारी हो गया है।
ICSE 10th Board
ICSE and ISC board result 2022: नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट का एडमिट कार्ड आज जारी हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर इसका लिंक एक्टिव हो गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से NEET UG हॉल टिकट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।
मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 17 जुलाई 2022 से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET-UG 2022) का आयोजन किया जाएगा। नीट के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीवाईएनएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस, बीएचएमएस, बीवीएससी और एएच और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सों में प्रवेश मिलता है।
ICSE and ISC board result 2022: 18,72,341 छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
एनटीए के अनुसार, नीट यूजी परीक्षा 2022 का 17 जुलाई 2022, रविवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। नीट 2022 के लिए इस साल 18 लाख 72 हजार 341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। देश के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा से जुड़ी एग्जाम सिटी एडवांस्ड इंटीमेशन स्लिप पहले ही 28 जून को जारी हो गई है।
Read more: घर से महिला का अपहरण कर रेत दिया गला, परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार
इन भाषाओं पर होगी परीक्षा
ICSE and ISC board result 2022: पहले खबरे आ रही थी कि NEET UG 2022 स्थगित हो सकती है, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के अनुसार स्थगित होने की संभावना को खारिज कर दिया गया है। नीट यूजी 2022 की परीक्षा उर्दू, अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, असमिया, उड़िया, गुजराती, बंगाली, पंजाबी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम सहित 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Facebook



