क्लर्क और स्टेनों की 3600 से ज्यादा वैकेंसी, 81000 तक मिलेगी सैलरी, इस दिन होगा एग्जाम |

क्लर्क और स्टेनों की 3600 से ज्यादा वैकेंसी, 81000 तक मिलेगी सैलरी, इस दिन होगा एग्जाम

ESIC MTS, UDC Steno Exam 2022 Date: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों मे अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2022 के लिए परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है More than 3600 vacancies of clerks and stans, salary up to 81000, exam will be held on this day

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : March 5, 2022/3:29 pm IST

ESIC MTS, UDC Steno Exam 2022 Date: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों मे अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2022 के लिए परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती (ESIC Recruitment 2022) के लिए आवेदन किया था, वे ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर एग्जाम डेट का नोटिस चेक कर सकते हैं।

read more: Chhattisgarh के लिए अच्छी खबर | खेलो इंडिया स्कीम के तहत 7 सेंटर होंगे स्थापित

ईएसआईसी (Employees’ State Insurance Corporation) भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से यूडीसी, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पदों पर 3600 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। जिसके लिए 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आईएसआईसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूडीसी फेज-1 प्रीलिम्स एग्जाम 19 मार्च 2022 (शनिवार) को आयोजित किया जाएगा। जबकि स्टेनोग्राफर फेज-1 मेन एग्जाम 20 मार्च 2022 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।

read more: 25 साल के क्रिकेटर की डेढ़ घंटे में 40 बार थमी सांसें.. मौत के मुंह से जान खींच लाए डॉक्टर

इन भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

read more: Raipur में हेरोइन के साथ 3 तस्कर Arrest | करीब ढाई लाख कीमत की 22 ग्राम हेरोइन बरामद

वहीं उपरोक्त परीक्षा में बैठने वाले पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर उन्हें स्क्राइब की सहायता की चाहिए, तो वे राज्य के ईएसआईसी क्षेत्रीय कार्यालय में 15 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिस में स्क्राइब के लिए एप्लीकेश फॉर्म और राज्यवार पता व ईमेल दिया गया है।

मिलेगी इतनी सैलरी (Pay Scale)
यूडीसी, स्टेनोग्राफर और एमटीएस पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतन दिया जाएगा। यूडीसी और स्टेनोग्राफर पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल – 4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक वेतन मिलेगा। जबकि एमटीएस पदों के लिए (पे लेवल -1) 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।