MPPSC SSE Notification 2021: मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए विवरण

मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस (Madhya Pradesh State Service Exam) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस की कंबाइंड परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन

MPPSC SSE Notification 2021: मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए विवरण

MPPSC SSE Notification 2021

Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: December 24, 2021 12:13 pm IST

MPPSC SSE Notification 2021: मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट सर्विस (Madhya Pradesh State Service Exam) और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस की कंबाइंड परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन (MPPSC SSE Notification 2021) के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी।

एमपीपीसीएस परीक्षा 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन (MPPSC SSE Notification 2021) देख सकते हैं। एमपीएससी के कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2022 को शुरू होगी। प्रीलिम्स परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 9 फरवरी 2022 तक का समय दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: देश के अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 2022 में 15 अरब डॉलर के निवेश के साथ उछाल की उम्मीद

 ⁠

मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी, एमपीपीएससी ने नोटिफिकेशन में कहा है कि डाक के द्वारा भेजे गए फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 283 पदों पर भर्तियां होंगी, इसमें सबसे ज्यादा 87 पर वित्त विभाग में भर्ती के लिए रखे गए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में द्वितीय श्रेणी के और तृतीय श्रेणी के वर्कर्स की भर्तियां होंगी।

ये भी पढ़ें: डीडीएमए के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर महरौली में सील किया गया रेस्तरां

MPPSC SSE Notification 2021:

मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया जा सकता है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली जो सुबह 10:00 से होगी जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:15 से होगी इसमें सामान्य अभिरुचि परीक्षण का प्रश्न पत्र आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश के बाद अब इस राज्य में भी कल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान, शादी में 200 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं

एमपीपीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 और वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जाने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट- mppsc.nic.in पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com