Multinational Company Zoom India Jobs: स्नातकों सहित डाटा इंजीनियर्स के लिए शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई

Multinational Company Zoom India Jobs: स्नातकों सहित डाटा इंजीनियर्स के लिए शानदार मौका Zoom India Jobs: Opportunities for Data Engineers

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Multinational Company Zoom India Jobs: नई दिल्ली। मल्टीनेशनल कंपनी जूम इंडिया में बिग डाटा इंजीनियर के पद पर वैकेंसी है। डाटा इंजीनियरिंग से संबंधित काम का अनुभव रखने वाले बीटेक स्नातक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read more: World Breastfeeding Week 2022 : ब्रेस्टफीड कराना होता है फायदेमंद, जानें सबके सामने दूध पिलाने से क्यों डरती हैं महिलाएं 

पद का विवरण
– प्रोजेक्ट्स और अन्य इंनिशियेटिव से संबंधित डाटा को कलेक्ट और प्रोसेस करना।
– डाटा एप्लिकेशन डिजाइन और डेवलप करना।
– स्क्रिप्ट राइटिंग, वेब स्क्रैपिंग, एपीआई , एसक्यूएल क्वेरी तैयार करना।
– इंजीनियरिंग टीम के साथ मिलकर जूम के प्रोडक्शन सिस्टम से अपने डाटा संबंधी काम को इंटीग्रेट करना।
– प्रोसेस्ड डाटा का विश्लेषण करना।
– डाटा रिटेंशन नीतियों को स्पष्ट करना।
– डाटा परफॉर्मेंस की निगरानी करना और आवश्यक सुधार करना।

Read more: केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश को दी करोड़ों की सौगात, सीएम ने कहा ‘जितना मांगो उससे ज्यादा देते हैं’ 

Zoom India Jobs के लिए योग्यता
– डाटा इंजीनियरिंग में कम से कम 4 साल का अनुभव
– कम्प्यूटर साइंस या संबंधित फील्ड में स्नातक या उससे एडवांस डिग्री
– डाटा मैनेजमेंट का प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड
– पायथन, स्पार्क, काफ्का या जावा प्रोग्रामिंग का अनुभव
– सी, पर्ल, जावा स्क्रिप्ट और अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में काम करने का अनुभव
– डाटा क्लिनिंग, रैंगलिंग, विज्वलाइजेशन और रिपोर्टिंग की समझ
– क्लाउड डाटा वेयरहाउस जैसे स्नोफ्लेक या डाटाब्रिक्स का अनुभव
– डाटा माइनिंग, मशीन लर्निंग, इंफॉर्मेशन रिट्रिवल आदि की गहरी समझ

इस आधिकारिक लिंक https://bit.ly/3dcF7Rl पर जाकर अप्लाई करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें