छत्तीसगढ़ में अब तक 1.94 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, 15 से 18 वर्ष के 55% किशोरों का भी हुआ वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में अब तक 1.94 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज : 1.94 crore people got first dose of corona vaccine in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब तक 1.94 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, 15 से 18 वर्ष के 55% किशोरों का भी हुआ वैक्सीनेशन

corona vaccine

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: January 20, 2022 10:07 pm IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ 18 वर्ष से अधिक के अपने सभी नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाने के काफी करीब पहुंच गया है। इस आयु वर्ग के 99 प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 68 प्रतिशत दोनों टीके लगवा चुके हैं। प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के 55 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोरोनारोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यहां एक लाख 47 हजार 165 नागरिकों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

Read more : हर शुक्रवार को दोपहर दो बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक गैर जरूरी आवागमन पर रहेगी रोक, यहां प्रशासन ने जारी किया आदेश

प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए अब तक (19 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 38 लाख दो हजार 173 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 94 लाख सात हजार 335 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं एक करोड़ 33 लाख 41 हजार 649 नागरिकों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं। राज्य में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत के बाद से अब तक नौ लाख छह हजार 024 किशोरों को टीका लगाया जा चुका है।

 ⁠

Read more : अब इंडिया गेट पर नहीं नेशनल वॉर मेमोरियल पर जलेगी ‘अमर जवान ज्योति’ की लौ, कल होगा विलय 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।