आज राजधानी रायपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, प्रदेश में मिले इतने मरीज, 323 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
आज राजधानी रायपुर में हुआ कोरोना विस्फोट, प्रदेश में मिले इतने मरीज! 102 new corona patients found in Chhattisgarh
Corona cases increasing in india
रायपुर। 102 new corona patients found in Chhattisgarh प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तांडव मचा रही है। आए दिन अलग अलग जिले से कई नए मरीजों की पहचान हो रही है। आज प्रदेश के 10 जिलों से 102 नये कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
102 new corona patients found in Chhattisgarh आज मिले 102 मरीजों के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आकंड़ा 323 हो गई है। आपको बता दें कि आज प्रदेश में कुल 1667 सैंपलों की जांच की गई है। जिसमें 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश आज पॉजेटिविटी रेट 6.12 पहुंच गया है।
इन जिलों में मिले इतने मरीज
छत्तीसगढ़ में आज रायपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर में सबसे ज्यादा 25 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में 12, धमतरी 11, दुर्ग में 8, बिलासपुर में 9, कोंडगांव में 17, दंतेवाड़ा में 6, महासमुंद में 8 मरीज मिले हैं।
Read More : इन राशियों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता
रायपुर में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 80, धमतरी में 38, दुर्ग मं 38, राजनांदगांव में 37, बिलासपुर में 40, जांजगीर में 10, कोंडगांव में 31, कांकेर में 10 एक्टिव केस मिले हैं।

Facebook



