Road Accident In Raipur: 13 लोगों की हुई मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल, राजधानी में आपस में भिड़े माजदा वाहन और ट्रेलर

Road Accident In Raipur: राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

Road Accident In Raipur: 13 लोगों की हुई मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल, राजधानी में आपस में भिड़े माजदा वाहन और ट्रेलर

Road Accident In Raipur/ Image Credit: IBC24


Reported By: Star Jain,
Modified Date: May 12, 2025 / 07:41 am IST
Published Date: May 12, 2025 6:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • रायपुर-बलौदाबाज़ार रोड पर बंगोली नाला के पास माजदा वाहन और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
  • इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

रायपुर: Road Accident In Raipur:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ग्राम चटौद के लोग जब बाना गांव से एक पारिवारिक छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, उसी दौरान बंगोली नाला के पास रायपुर-बलौदाबाज़ार रोड पर माजदा वाहन और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में माजदा वाहन में सवार 13 लोगो की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: NTPC Share Price: PSU शेयरों में दिख रही जबरदस्त तेजी, बंपर कमाई का मिल सकता है मौका 

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम चटौद के रहने वाली पुनीत साहू की पुत्री के बच्चे के छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुनीत साहू के रिश्तेदार गए थे। सभी लोग स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 में सवार होकर खरोरा के ग्राम बाना बनारसी के नीलकंठ साहू के घर कार्यक्रम में शमिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे और इसी दौरान रायपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर और मजदा वाहन में टक्कर हो गई। यह हादसा सारागांव के पास हुआ। हादसे में माजदा वाहन में सवार 13 लोगों की मौर हो गई। मृतकों में 09 महिला, 02 लड़की,01 लड़का और एक 06 माह की बच्ची शामिल है। इस हादसे में कई लोग घायल है। घटना स्थल से घायलों को उपचार के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा भेजा गया जहां से सभी को रायपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने ट्रेलर वाहन क्रमांक क्रमांक JH-05, DP -7584 के चालक को हिरासत में ले लिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Crime News: नहीं दिया पानी तो शराबी पिता ने की 6 साल के बेटे की हत्या, दीवार पर कई बार मारा सिर, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

आरंग और धरसिंवा विधायक पहुंचे मेकाहारा

हादसे की सूचना मिलते ही धरसिंवा विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, कलेक्टर और एसपी तत्काल मेकाहारा पहुंचे। अस्पताल में घायलों ने बातचीत के दौरान बताया की स्वारज माजदा वाहन में लगभग 50 लोग सवार थे। एक गाड़ी से जोरदार टक्कर हुई और उसके बाद अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: Soldier martyred: पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल एक और जवान शहीद, BSF की 7वीं बटालियन के आठ जवान हुए थे घायल 

कलेक्टर ने लोगों से की अपील

इस पूरी घटना में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाई। न सिर्फ मृतकों के शवों को तुरंत घटना स्थल से हटाया, घायलों को इलाज के अस्पताल रवाना किया, बल्की रास्ते से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात भी जल्द शुरु करवा दिया। इस घटना के बाद कलेक्टर ने एक बार फिर लोगों से मालवाहक वाहनों में यात्रा नही करने और नियम का पालन करने की अपील की।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.