15 डिप्टी कलेक्टरों को नए साल पर मिला तोहफा, राज्य सरकार ने इन जगहों पर दी पहली पोस्टिंग, देखें पूरी सूची

प्रदेश के 15 डिप्टी कलेक्टरों नए साल पर मिला तोहफाः 15 deputy collectors of chhattisgarh got joining, see full list

15 डिप्टी कलेक्टरों को नए साल पर मिला तोहफा, राज्य सरकार ने इन जगहों पर दी पहली पोस्टिंग, देखें पूरी सूची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: December 31, 2021 5:49 pm IST

रायपुरः 15 deputy collectors  प्रदेश के 15 डिप्टी कलेक्टरों को नए साल से एक दिन पहले नई ज्वाइनिंग मिल गई है। सामान्य प्रसाशन विभाग ने नई ज्वाइनिंग को लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक नीरनिधि नन्देहा को जांजगीर-चांपा, सृष्टि चंद्राकर को महासमुंद, सोनाल डेविड को धमतरी, गगन शर्मा को रायगढ़, रूचि शार्दुल को कोरबा, वर्षा बंसल को सूरजपुर, हर्षलता वर्मा को कांकेर, ऋृचा चंद्राकर को पेड्रा में पदस्थ किया गया है।

Read more : बढ़त के साथ साल 2021 को शेयर बाजार ने कहा अलविदा, अंतिम दिन 459 अंक उछला सेंसेक्स 

15 deputy collectors  इसके अलावा रेखा अजगल्ले को कबीरधाम, विकास सर्वे को बीजापुर, अजय मोड़ियम को सुकमा, सुमीत बघेल को नारायणपुर, कमल किशोर को दंतेवाड़ा, चांदनी कंवर को गरियाबंद, आकांक्षा पाण्डेय को जांजगीर-चांपा में पदस्थ किया गया है।

 ⁠

 

15 Deputy Collectors of Chhattisgarh Got Joining by ishare digital on Scribd


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।