CG News: छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, डीजे में डांस करते समय आया 15 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, मौत से मातम में बदली खुशियां

छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, 15-year-old boy suffered a heart attack while dancing to a DJ in Chhattisgarh

CG News: छत्तीसगढ़ में गणेश विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, डीजे में डांस करते समय आया 15 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, मौत से मातम में बदली खुशियां
Modified Date: September 7, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: September 6, 2025 11:58 pm IST

बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में आज गणेश विसर्जन के दौरान एक 15 साल के बालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बालक गणेश विसर्जन में डीजे की धुन पर नाच रहा था और नाचते-नाचते अचानक से गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे सांस देने की भी कोशिश की और फिर हार्ट को पंप भी किया लेकिन स्थिति खराब होने पर जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का भी आरोप लगाया और यहां पर भीड़ आकर्षित हो गई थी।

Read More : UP Crime News: सुहागरात पर दुल्हन ने रची खतरनाक साजिश, दूल्हे को बेहोश कर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, फिर… 

मिसी जानकारी के मृतक बालक का नाम प्रवीण कुमार है और उसकी उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। गणेश की प्रतिमा को काफी धूमधाम से डीजे की धुन पर विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा था। उसने लगभग 1 किलोमीटर का सफर भी तय किया था, लेकिन स्टेट बैंक एटीएम के पास पहुंचने पर बालक प्रवीण कुमार डीजे की धुन पर नाच के नाचते अचानक लंबी-लंबी सांस लेने लगा और फिर जमीन पर गिर गया। यह देख कर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ी जो उनके साथ चल रही थी उसे बुलाया और फिर बालक को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

Read More : #IBC24VandeBharat : ‘राष्ट्रीय चिन्ह’ से बेअदबी, दरगाह में हद कर दी ! ‘अशोक स्तंभ’ पर पत्थर, अपमान करने वालों पर FIR ! 

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी शोक का माहौल निर्मित हो गया इस दौरान परिजन और स्थानीय लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही कभी आरोप लगाया है। परिजन और स्थानीय लोगों का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर लगभग 20 मिनट की देरी से पहुंचा और उसके आने में देर हुई इसलिए बालक की मौत हो गई। अस्पताल में मौजूद पुलिस की टीम ने भीड़ को नियंत्रित किया तब कहीं जाकर माहौल शांत हो सका।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।