CG Naxal Encounter: सुकमा में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, शाह ने जवानों को दी बधाई, माओवादियों से की ये अपील

CG Naxal Encounter: सुकमा में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, शाह ने जवानों को दी बधाई, माओवादियों से की ये अपील

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 12:25 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 12:27 PM IST

CG Naxal Encounter | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुरक्षाबलों ने सुकमा में मुठभेड़ के दौरान 16 नक्सलियों को मार गिराया।
  • मुठभेड़ में स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों को खत्म करने के लिए एक ठोस डेडलाइन तय की है। उन्होंने ऐलान किया है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर अभियान जारी है और सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई जारी है।

Read More: 29 March Ka Rashifal: नौकरी, व्यापार, लेन-देन में होंगे कामयाब, प्यार के मामले में ये राशियां होगी लकी, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

इसी बीच आज जवानों को आज एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया है। इस घटना में दो जवान घायल हुए हैं। जवानों को मिली सफलता के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन के शेयर का भाव टारगेट प्राइज से ऊपर जानें की संभावना, स्टॉक को खरीदनें की मची होड़ – NSE:SUZLON, BSE:532667 

शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।’

Read More: Earthquake in Myanmar: म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 694 लोगों की मौत, और बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा, भारत ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ 

आपको बता दें कि आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अभी तक 16 माओवादियों का शव बरामद किया है। इस घटना में दो जवान घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बताया कि मुठभेड़ स्थल और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों द्वारा खोजी अभियान जारी है। इंसास, SLR जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद किए हैं, इससे यह स्पष्ट है कि मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर्स के भी हैं।

सुकमा मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए हैं?

सुकमा मुठभेड़ में 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है और दो जवान घायल हुए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद पर क्या बयान दिया?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।

क्या सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में कोई हथियार बरामद किया?

सुरक्षाबलों ने इंसास और SLR जैसे स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।