CG Bijapur Naxal News: जवानों और नक्सलियों के बीच खूनी खेल, मुठभेड़ में 18 माओवादी ढेर, दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी
CG Bijapur Naxal News: जवानों और नक्सलियों के बीच खूनी खेल, मुठभेड़ में 18 माओवादी ढेर, दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी
CG Bijapur Naxal News | Photo Credit: IBC24
- 18 नक्सली ढेर
- जवान की शहादत
- सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर: बस्तर में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। कुछ जगहों पर नक्सली ये कोशिश कर रहे हैं कि जवानों के साथ मुठभेड़ हो सके या जवानों को नुकसान पहुंच सके। लेकिन इसके बाद भी वो सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी एक बार फिर से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ गंगालूर और दंतेवाड़ा के जंगलों में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में जवानों ने 18 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
Read More: ED ने नेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए; मात्र 2 मामलों में हुई दोषसिद्धि
बताया जा रहा है कि पिड़िया क्षेत्र में नक्सलियों की एक बड़ी पार्टी मौजूद है और इसी वजह से ये ऑपरेशन लॉन्च किया गया और अब तक 18 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है। वहीं एक जवान की शहीद हो गए हैंं DRG, कोबरा 210, एसटीएफ़ की संयुक्त पार्टी मौजूद है और जवानों की सर्च ऑपरेशन जारी है।
बीजापुुर में 18 नक्सली ढेर : #Chhattisgrah #Bijapur #Encounter #Naxalites #NaxalEncounter #BreakingNews https://t.co/95mLQC5ON6
— IBC24 News (@IBC24News) March 20, 2025

Facebook



