Diarrhea in Baikunthpur: उल्टी-दस्त से 2 लोगों की मौत, 4 का इलाज जारी, बैकुंठपुर के इस इलाके में फैला डायरिया

Diarrhea in Baikunthpur: बैकुंठपुर नगर ग्राम पंचायत के पहाड़पारा इलाके में डायरिया फ़ैल गया है। यहां 9 लोगों की तबियत बिगड़ी थी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 01:56 PM IST

Diarrhea in Baikunthpur/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में डायरिया फैल गया है।
  • बैकुंठपुर के पहाड़पारा इलाके में उल्टी दस्त से दो लोगों की मौत हो गई।
  • डायरिया पीड़ित 4 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Diarrhea in Baikunthpur: बैकुंठपुर: छत्तीगसगढ़ के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से डायरिया का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डायरिया फैलने की खबर लगातार सामने आ रही है। हाल ही में भिलाई के एक इलाके में डायरिया फैलने की खबर सामने आई थी। वहीं अब छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर में डायरिया फैलने की खबर निकलकर आ रही है। इतना ही नहीं यहां दो लोगों की मौत भी हो गई है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

दो लोगों की मौत

Diarrhea in Baikunthpur: मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर नगर ग्राम पंचायत के पहाड़पारा इलाके में डायरिया फ़ैल गया है। यहां 9 लोगों की तबियत बिगड़ी थी और उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत थी। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में भर्ती लोगों में से 2 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोगों का इलाज जारी है। वहीं तीन लोग इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।

वहीं गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई और गांव पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में सर्वे कर रही है। वहीं गांव में उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत होने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।