Reported By: Jitendra Soni
,Pathalgaon Road Accident News/ Image Credit: IBC24
पत्थलगांव: Pathalgaon Road Accident News: जशपुर के पथलगांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया है। दरअसल, यह पूरा घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के NH43 पर केराकछार के पास देर शाम हुआ।
Pathalgaon Road Accident News: मृतक युवक, जो आपस में जीजा-साले थे, बाजार से खरीददारी कर अपने घर लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश में जुट गई है।
Pathalgaon Road Accident News: हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने आज सुबह मुआवजे की मांग को लेकर NH43 पर चक्का जाम कर दिया, जिसे पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने समझाइश देकर खुलवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं। इसके लिए वाहनों की स्पीड पर लगाम कसा जाना चाहिए। फिलहाल पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।