3 IAS Gets Additional Charge: 3 IAS को मिली नई जिम्मेदारी, राज्यपाल के नए सचिव बनाए गए CR प्रसन्ना
3 IAS Gets Additional Charge: छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी की गई है। IAS CR प्रसन्ना को राज्यपाल का
3 IAS Gets Additional Charge/ image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: 3 IAS Gets Additional Charge: छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी की गई है। IAS CR प्रसन्ना को राज्यपाल का नया सचिव बनाया गया है। वहीं IAS यशवंत कुमार को सचिव संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है और IAS एस प्रकाश को आयुक्त,परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


Facebook



