36 भाजी…छत्तीसगढ़ के! राज्य की पहचान को बढ़ावा देने किसान की अनूठी पहल, जानकर आप भी कहेंगे भई वाह…
36 भाजी...छत्तीसगढ़ के! राज्य की पहवान को बढ़ावा देने किसान की अनूठी पहल! 36 bhaji plant of chhattisgarh! Farmer Plants 36 type Vegetable
36 Bhaji of Chhattisgarh
जांजगीर-चाम्पा: 36 bhaji plant of chhattisgarh जिले के बहेराडीह गांव के प्रगतिशील किसान दीनदयाल यादव ने राज्य की पहचान बढ़ाने की बड़ी कोशिश की है। क्या है उनकी ये कोशिश आइए जानते हैं।
किसान की अनोखी पहल
36 bhaji plant of chhattisgarh गमले में लगाई 36 भाजी…छत्तीसगढ़ की पहचान है 36 भाजी। जी हां आदिवासी संस्कृति, कला, धर्म, खनिज के साथ ही छत्तीसगढ़ की विशेष पहचान यहां की भाजी है। यहां 36 प्रकार की भाजियां पाई जाती है, जिसमें से कई लुप्त होने के कगार है। लेकिन जांजगीर जिले के बहेराडीह गांव के किसान दीनदयाल यादव ने राज्य की पहचान बढ़ाने की बड़ी कोशिश की है।
उन्होंने अपने घर की छत पर इन भाजियों को गमलों में लगाया है। साथ ही सभी के नामों को दीवार पर लिखा गया है। वैसे भी भाजियां सेहत के लिए लाभकारी होता है। कुछ में तो औषधि गुण भी होता है, ऐसे में किसान दीनदयाल की पहल सराहनीय है।

Facebook



