38 CRPF personnel posted on the Naxal front were positive

नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF के 38 जवान पॉजिटिव, 75 का कराया गया था जांच, किया गया क्वारंटाइन

corona case in chhattisgarh : चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा CRPF कैंप में 38 जवान संक्रमित पाए गए हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : January 3, 2022/5:55 pm IST

सुकमा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रायपुर समेत अन्य जिलों में कोरोना के मामले कई गुना बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब नक्सली मोर्चे पर तैनात जवान भी तेजी से पॉजिटिव हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Watch Video: नदी में बहा दी गई हजारों लीटर शराब, कहा- इससे दूर रहें मुसलमान

ताजा मामला सुकमा से सामने आया है। यहां चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा CRPF कैंप में 38 जवान संक्रमित पाए गए हैं। CMHO जेबी प्रसाद बनसोड़ ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि 75 जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसमें से 38 जवान एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर में जा फंसा यात्री बस का ड्राइवर, सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद जारी

एक साथ इतनी संख्या में जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। अब सभी जवानों को कैंप के बैरक में क्वारंटाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें :  भवन अनुज्ञा के लिए नहीं लगाना पड़ेगा दफ्तर के चक्कर, सीएम भूपेश बघेल करेंगे ऑनलाइन सेवा की शुरुआत

 
Flowers