Mahasamund Police Suspend: 4 आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज, SP ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, जानें किस वजह से हुई कार्रवाई

Mahasamund Police Suspend: 4 आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज, SP ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, जानें किस वजह से हुई कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 11:56 AM IST

Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • महासमुंद के पटेवा थाना के 4 आरक्षक निलंबित
  • गांजा तस्करी आरोपी को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप
  • आरोपी की गिरफ्तारी के बाद खुला पूरा मामला

महासमुंद: Mahasamund Police Suspend महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पटेवा थाना में तैनात 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। SP ने तत्काल प्रभाव से 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

Read More: #IBC24Shahmaat: बरमूडा ट्रायंगल Vs ब्लैक होल: बैज, महंत और बघेल ट्रायंगल में उलझकर रह गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस! बीजेपी के तंज के मायने क्या ? 

Mahasamund Police Suspend मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटेवा थाना का है। दरअसल, चारों आरक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने गांजा तस्करी के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने जब दशरंगपुर पुलिस ने कल गांजा तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी महासमुंद के रास्ते से गांजे की तस्करी कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Read More: Aaj Ka Rashifal 7th September 2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद खास, मिल सकती है गुड न्यूज़, पढ़ें आज का राशिफल

पूछताछ में आरोपी भीखम चंद्रवंशी ने खुलासा किया कि पटेवा थाना के पुलिसकर्मी उससे पैसे लेकर उसे छोड़ चुके थे। इस खुलासे के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

कितने पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है?

कुल 4 आरक्षकों को निलंबित किया गया है।

आरोपी कौन है और कहां से पकड़ा गया?

आरोपी का नाम भीखम चंद्रवंशी है, जिसे दशरंगपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आरोपियों पर क्या आरोप है?

आरक्षकों पर गांजा तस्करी के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ने का आरोप है।