Sagar Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
महासमुंद: Mahasamund Police Suspend महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पटेवा थाना में तैनात 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। SP ने तत्काल प्रभाव से 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।
Mahasamund Police Suspend मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटेवा थाना का है। दरअसल, चारों आरक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने गांजा तस्करी के आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने जब दशरंगपुर पुलिस ने कल गांजा तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी महासमुंद के रास्ते से गांजे की तस्करी कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी भीखम चंद्रवंशी ने खुलासा किया कि पटेवा थाना के पुलिसकर्मी उससे पैसे लेकर उसे छोड़ चुके थे। इस खुलासे के बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।