Balrampur News: लुतिया डैम टूटने से हुआ बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 7 लोग बहे, 4 के शव हुए बरामद

Balrampur News: बलरामपुर जिले के तातापानी क्षेत्र में लुतिया डैम टूटने से एक ही परिवार के 7 लोग बह गए। इनमे से चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 10:49 AM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 10:49 AM IST

Balrampur News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर में लुतिया डैम टूटने से हुआ बड़ा हादसा।
  • एक ही परिवार के सात लोग पानी में बहे।
  • चार लोगों के शव बरामद, अन्य की तलाश जारी।

बलरामपुर: Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के तातापानी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक पुराना डैम जिसे लुतिया डैम कहते हैं वह लगातार हो रही बारिश के कारण टूट गया है। इस बांध के टूटने से दो घर पूरी तरह से बह गए हैं दो लोगों की मौत हो गई है। डैम के टूटने से एक ही परिवार के सात लोग बाह गए थे, जिनमे से 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी अन्य की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Beef Found in Thar: राजधानी के मल्टीलेवल पार्किंग में मोहम्मद आसिफ की कार में मिला 20 किलो गोमांस, डिग्गी खोलते ही पुलिस के उड़ गए होश, सामने आया वीडियो

एक ही परिवार के सात लोग बहे

Balrampur News:  आपको बता दें कि, जिले में इस साल भारी से अति भारी बारिश हुई है और सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। जिले के सभी बांध नदी नाले उफान पर हैं और पानी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। इसी भारी बारिश के कारण लुतिया डैम जो काफी पुराना बंद है वह देर रात को टूट कर बह गया। बांध टूटने के कारण पानी का इतना तेज दबाव था कि इसकी चपेट में दो घर आए और वह पूरी तरह से बह गए हैं। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग बह गए, जिनमे से 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और तीन की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी ने दिखाया कमजोरी का ट्रेंड, मंदी के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार 

कलेक्टर ने कहा – हादसे की होगी जांच

Balrampur News:  डैम टूटने से तीन लोग घायल हो गए हैं उनका उपचार जो अस्पताल बलरामपुर में कराया जा रहा है। हादसे के बाद देर रात प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और टीम के साथ कलेक्टर राजेंद्र कटारा खुद मौके पर पहुंचे हुए हैं। कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक एनडीआरएफ के टीम और अन्य रेस्क्यू टीम भी यहां पर पहुंची हुई है, जो लगातार रेस्क्यू कर रही है। लापता लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है और लगातार उनकी खोजबीन की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि जो भी हादसा हुआ है उसकी जांच की जाएगी साथ ही जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा प्रकरण भी तत्काल बनाया जाएगा। इस हादसे में कई मवेशियों की भी मौत हुई है।