छत्तीसगढ़ में फिर तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, आज इतने मरीजों की पुष्टि, इधर हॉस्टल के 19 छात्राएं निकले संक्रमित
छत्तीसगढ़ में फिर तेजी से पांव पसार रहा है कोरोना, आज इतने मरीजों की पुष्टि! 47 new corona positive patients were identified today
Cg Corona Update
रायपुर। 47 new corona positive छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आए दिन अलग अलग जिलों से नए संक्रमितों का इजाफा हो रहा है। इसी बीच आज प्रदेश में 47 नए मरीजों की पहचान हुई है और इलाज के बाद 5 मरीज स्वस्थ्य हुए है। वहीं आज एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है।
47 new corona positive आपको बता दें कि आज धमतरी जिले में धमतरी जिले में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां करीब 19 छात्राएं इस वायरस से संक्रमित मिली है।
Read More: MS धोनी ने रचा इतिहास, अपने नाम किया एक बड़ा रिकॉर्ड, पूरे किए 5000 रन
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं जिले के नगरी गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। सभी को अब छात्रावास में ही क्वॉरेंटाइन किया गयाहै। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इसी के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई और 05 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/0ILW18PFW9
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 3, 2023

Facebook



