छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3500 के पार
485 corona patients
रायपुर। 485 corona patients छत्तीसगढ़ कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं आज प्रदेश में 485 संक्रमितों की पुष्टि हुई है और 302 मरीज स्वस्थ्य हुए है। जबकि इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हुई है। आज मिले 485 मरीज के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3509 हो गए है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के अबतक 1168002 की पहचान हो चुकी है। जिसमें 1150421 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं अब तक प्रदेश में 14072 लोगों की मौत हो चुकी है।
485 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 302 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/EBWsM1mG4W
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 4, 2022

Facebook



