Kawardha Road Accident: कवर्धा सड़क हादसे में 3 शिक्षिका समेत 5 लोगों की मौत, रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक ने रौंदा
Kawardha Road Accident: कवर्धा सड़क हादसे में 3 शिक्षिका समेत 5 लोगों की मौत, रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक ने रौंदा
Kawardha Road Accident | Photo Credit: IBC24
- कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर
- बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत
- एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
कवर्धा: Kawardha Road Accident छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा गया है। यहां रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 1 गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kawardha Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घटना करीब शाम पांच बजे की है। जहां रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में 1 ड्राइवर 3 शिक्षिका और एक अन्य की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दें कि ड्राइवर को छोड़कर मरने वाले सभी कोलकाता के रहने वाले हैं। ये सभी MP के बालाघाट के कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए गए हुए थे और वहां से सभी बिलासपुर आ रहे थे, जहां रात में सभी को ट्रेन पकड़ना था। लेकिन इससे पहले हादसे को शिकार हो गए। रॉन्ग साइड से आ रही एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसमें ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक में सभी महिलाएं टीचर है और कोलकाता के रहने वाले हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 1 घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पांचों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



