कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही नगर में धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने का मामला सामने आया है। विजय नाथ धाम मंदिर के पास चल रही रामलीला के मंच पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दशहरे के बाद मंच पर नृत्य का आयोजन किया गया था, जो धीरे-धीरे फूहड़ डांस में बदल गया।
धर्म और आस्था के मंच पर इस तरह के अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे कि बरही नगर के विजय नाथ धाम मंदिर के पास प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बरही नगर परिषद द्वारा यहां दशहरे तक राम लीला का आयोजन होता है और इसे देखने बरही ही नहीं बरही नगर के आसपास के ग्रामीण लोग यहां पहुंचते है। वही दशहरे के बाद राम लीला मंच पर इस अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद से बरही नगर के लोगो में आक्रोशित भी दिख रहा है । वही इस मामले में जब बरही नगर परिषद के अध्यक्ष से बात करनी चाही तो वाह इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे है।