गाड़ी है या बैलगाड़ी? एक बाइक पर सवार होकर चल रहे थे 5 युवक, पुलिस ने दबोचा
गाड़ी को बैलगाड़ी बनाना युवकों को पड़ गया भारी, सामने आया वीडियो! 5 youth Travel in Bike Police Caught and Fine 6800 Rs
रायपुर: 5 youth Travel in Bike राजधानी की पुलिस गाड़ी का बैलगाड़ी बनाने वाले युवकों को धर दबोचा है। दरअसल सभी युवक एक बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इतना ही नहीं इन्होंने बाइक पर पांच सवारी होते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
5 youth Travel in Bike वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने 6800 रुपए का जुर्माना वसूला है।

Facebook



