CG Vidhan Sabha Budget Session 2025| Photo Credit: CG Vidhan Sabha and IBC24
रायपुर: CG Vidhan Sabha Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का आज 11वां दिन है। बजट सत्र के 11वें दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED के छापेमारी, महतारी वंदन योजना की राशि, चावल के जमा होने के साथ-साथ कई और मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। प्रश्नकाल में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय पूल में चावल जमा होने के संबंध में सवाल लगाया था।
CG Vidhan Sabha Budget Session: पूर्व सीएम बघेल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री दयाल दास ने कहा कि, इस साल केंद्रीय पूल में 69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा होना है। अब तक 6.58 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका और करीब 60 लाख मीट्रिक टन चावल जमा होना शेष है। बचे धान का निराकरण शासन स्तर पर किया जाएगा।