CG Assembly Budget Session | Image Source | Bhupesh baghel X
रायपुरः CG Assembly Budget Session ईडी की छापेमारी के बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कल विधानसभा में आने से रोका गया। ईडी अधिकारी ने कहा था कि आप न जाएं तो अच्छा रहेगा। मैं आज इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दूंगा।
Read More : Happy Holi Shayari in Hindi: होली पर अपनों को भेजें ये बेहतरीन बधाई संदेश, त्योहार की ख़ुशी हो जाएगी दोगुनी
CG Assembly Budget Session ED छापे पर उन्होंने कहा कि जब-जब मैं अन्य प्रदेशों में दौरा किया, तब-तब छापा पड़ा। असम, उत्तर प्रदेश, हिमाचल के बाद अब पंजाब दौरा है, तो छापा पड़ा है। केवल बदनाम करने उद्देश्य से छापे मारे हैं। अभी तक बताए नहीं कि किस मामले में ED वाले आए थे। सर्चिंग वारंट नहीं था, ECIR भी नहीं था।
बता दें कि AICC के महासचिव बनने के बाद भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास में सोमवार सुबह 7.30 बजे चार गाड़ियों में ईडी की टीम रेड मारने पहुंची। उस समय भूपेश बघेल अपने बंगले में पेपर पढ़ रहे थे। ईडी के अधिकारियों के द्वारा अपना परिचय देते ही भूपेश बघेल ने उन्हें बिठाया। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने भूपेश बघेल और उनके घर के लोगों को लगभग 12 घंटे तक घर से बाहर नहीं जाने दिया। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने घर और गाड़ियों की तलाशी लेने से लेकर हर एक सदस्य और नौकरों तक से पूछताछ की।