सावधान! यहां नाग-नागिन रहते हैं, छत्तीसगढ़ के इस घर में कोबरा का डेरा, अब तक 7 सांप पकड़े गए, परिवार ने छोड़ा घर

7 cobra snakes found in a single house : सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में शनिवार को परिवार के लोगों ने दो सांप देखे। जिन्हे पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।

सावधान! यहां नाग-नागिन रहते हैं, छत्तीसगढ़ के इस घर में कोबरा का डेरा, अब तक 7 सांप पकड़े गए, परिवार ने छोड़ा घर
Modified Date: June 16, 2024 / 07:52 pm IST
Published Date: June 16, 2024 7:49 pm IST

कांकेर। 7 cobra snakes found in a single house : जिला मुख्यलाय से 17 किलोमीटर दूर डांवरखार गांव के आश्रित ग्राम सिंगनपुर का एक घर नागों का डेरा बना हुआ है। इस घर से अब तक कोबरा प्रजाति के 7 नाग सांप 24 घंटे में वन विभाग की टीम ने पकड़े हैं। जबकि दावा है कि अभी भी यहां 2 नाग सांप और हैं, जिनकी तलाश वन विभाग की टीम कर रही है। जो 7 सांप पकड़े गए हैं वो सभी बच्चे हैं, जबकि इस घर के मालिक का दावा है कि यहां दो और बड़े नाग सांप हैं।

सिंगनपुर गांव के रहने वाले पवन साहू के पुराने कच्चे मकान में शनिवार को परिवार के लोगों ने दो सांप देखे। जिन्हे पकड़ने का प्रयास पहले गांव के लोगों ने ही किया लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।( 7 cobra snakes found in a single house) मौके पर पहुंचे वन विभाग के एक्सपर्ट ने जब रेस्क्यू शुरू किया तो एक के बाद एक 5 नाग सांप के बच्चे मिले। जिन्हे सुरक्षित पकड़ कर दूर जंगलों में छोड़ दिया गया है। वहीं आज सुबह फिर से दो सांप के बच्चे नजर आए जिन्हे भी सुरक्षित पकड़ लिया गया है।

घर के लोगों का दावा है कि दोनों बड़े सांप जिन्हे गांव के लोग नाग नागिन बता रहे हैं वो अभी भी इसी घर में मौजूद है। सांप की दहशत के बीच पूरा परिवार कच्चे मकान के बाजू में ही अपने दूसरे मकान में रह रहा है। घर की सदस्य मंगली बाई ने बताया कि दोनों बड़े सांप जब तक नहीं पकड़े जाते काफी डर बना हुआ है। वहीं घर के एक अन्य सदस्य ने बताया कि अभी कोई भी घर के अंदर नहीं जा रहा है। सभी बाजू के मकान में रह रहे हैं। वन विभाग की टीम भी लगातार सांप को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।

 ⁠

read more: NCERT Syllabus Change News: ‘स्कूलों में दंगों के बारे में पढ़ाने की जरूरत नहीं…’, जानिए NCERT डायरेक्टर ने आखिर क्यों कही ये बात? 

read more: MP News: इंदौर में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम ने 51 लाख पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com