Chinese Manjha in Raipur: राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा चायनीज मांझा, चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत, पिता के साथ जा रहा था गार्डन

राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा चायनीज मांझा, चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत, 7 year old child died due to Chinese Manjha in Raipur

Chinese Manjha in Raipur: राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा चायनीज मांझा, चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत, पिता के साथ जा रहा था गार्डन

Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: January 20, 2025 / 11:15 am IST
Published Date: January 20, 2025 8:38 am IST

रायपुरः Chinese Manjha in Raipur प्रतिबंधित होने के बाद भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में चायनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। इसके चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझे के गले में फंसने से 7 साल के एक मासूम की मौत हो गई। मासूम अपने पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था। अब इस पूरे मामले में टिकरापारा थाना पुलिस जांच कर रही है।

Read More : Donald Trump on Russia-Ukraine War : ‘मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा..’ शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्‍ड ट्रंप का बड़ा बयान, तीसरे विश्व युद्ध को लेकर कही ये बात 

Chinese Manjha in Raipur मिली जानकारी के अनुसार संतोषी नगर निवासी धनेश साहू अपने बेटे को दुपहिया वाहन पर बैठाकर गार्डन घूमाने ले जा रहा था। इसी दौरान पचपेड़ी नाका चौक पर चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गया। इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी ही देर में बच्चा लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

 ⁠

Read More : Plan to kill 30 lakh dogs: खत्म होगा आतंक का माहौल..! 30 लाख कुत्तों को सजा-ए-मौत देने की योजना, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

10 दिसंबर को एनआईटी का छात्र हुआ था घायल

10 दिसंबर की शाम एनआईटी का छात्र आदित्य बाजपेयी (19) इसी तरह घायल हुआ था। वह अपने साथी के साथ सड्डू जा रहा था। एक्सप्रेस-वे के पार चायनीज मांझा उसके गले में आकर फंसा। वह गिर गया। उसका गला कट गया। इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने शहर में जांच व कार्रवाई का दावा किया था। लेकिन आज तक कोई जांच तक नहीं हुई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।