Chinese Manjha in Raipur: राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा चायनीज मांझा, चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत, पिता के साथ जा रहा था गार्डन
राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा चायनीज मांझा, चपेट में आने से 7 साल के मासूम की मौत, 7 year old child died due to Chinese Manjha in Raipur
रायपुरः Chinese Manjha in Raipur प्रतिबंधित होने के बाद भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में चायनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। इसके चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझे के गले में फंसने से 7 साल के एक मासूम की मौत हो गई। मासूम अपने पिता के साथ गार्डन घूमने जा रहा था। अब इस पूरे मामले में टिकरापारा थाना पुलिस जांच कर रही है।
Chinese Manjha in Raipur मिली जानकारी के अनुसार संतोषी नगर निवासी धनेश साहू अपने बेटे को दुपहिया वाहन पर बैठाकर गार्डन घूमाने ले जा रहा था। इसी दौरान पचपेड़ी नाका चौक पर चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गया। इससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी ही देर में बच्चा लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।
10 दिसंबर को एनआईटी का छात्र हुआ था घायल
10 दिसंबर की शाम एनआईटी का छात्र आदित्य बाजपेयी (19) इसी तरह घायल हुआ था। वह अपने साथी के साथ सड्डू जा रहा था। एक्सप्रेस-वे के पार चायनीज मांझा उसके गले में आकर फंसा। वह गिर गया। उसका गला कट गया। इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन ने शहर में जांच व कार्रवाई का दावा किया था। लेकिन आज तक कोई जांच तक नहीं हुई।

Facebook



