7 year old child of Bastar created world record in junior Rubik's cube puzzle

दुनिया में अपनी काबिललियत साबित कर रहा बस्तर, 7 साल के बच्चे ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया में अपनी काबिललियत साबित कर रहा बस्तरः 7 year old child of Bastar created world record in junior Rubik's cube puzzle

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 22, 2022/5:21 am IST

जगदलपुरः Child of Bastar created world record  कभी बस्तर को नक्सली खौफ के लिए जाना जाता था, लेकिन आज जिले के लाल दुनिया में अपनी काबिललियत साबित कर रहे हैं। बस्तर के 7 साल के एक बच्चे ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  कुंभ राशि वालों को जल्द मिलेगी शनि के प्रकोप से मुक्ति, शनि देव अगले महीने करेंगे गोचर, इन 3 राशियों पर संकट के बादल

Child of Bastar created world record  बस्तर का वैवश्वत जोशी, जिसकी उम्र महज 7 साल है, लेकिन इस छोटी सी उम्र में इस बच्चे ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसके कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। वैवश्वत ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल को 15 मिनट में सॉल्व कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जिसके लिए उसे मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया।

Read more : शिकायतों का होगा तुरंत निराकरण, इन नबंरों पर सीधे महापौर से होगी बात, राजधानी में शुरू होने जा रहा मोर महापौर-मोर द्वार’ कार्यक्रम 

कोरोनाकाल में वैवश्वत को रूबिक क्यूब पजल में दिलचस्पी जागी थी। वहीं, परिजनों को 22 फरवरी को विश्वभर के जूनियर रूबिक क्यूब हल करने वालों की प्रतियोगिता की जानकारी मिली। इसके बाद इस स्पर्धा में वैवश्वत का नाम दर्ज करवाया गया। जिसमें दुनियाभर के करीब 250 से अधिक बच्चों के बीच ऑनलाइन मुकाबला हुआ, और इसे साल्व करने के लिए 1 घंटे का समय दिया गया था, पर वैवश्वत ने सिर्फ 15 मिनट में ही इसे सॉल्व कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

 
Flowers