76 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सरकार और राजभवन आमने-सामने, सीएम भूपेश बघेल बोले- अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई हैं राज्यपाल
छत्तीसगढ़ में 76 प्रतिशत आरक्षण मामले को लेकर अब राजभवन और प्रदेश सरकार का आमने सामने आ गए हैं! 76 percent reservation will not apply
76 % reservation will not apply in chhattisgarh ?
रायपुर: 76 percent reservation will not apply छत्तीसगढ़ में 76 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा गरमाते जा रहा है। मामले को लेकर अब राजभवन और प्रदेश सरकार का आमने सामने आ गए हैं। इस मामले को लेकर आज शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस के आदिवासी विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर सभी विधायक आरक्षण संशोधन विधेयक में हस्ताक्षर करने की मांग करेंगे।
76 percent reservation will not apply आरक्षण विधेयक मामले को लेकर एक बार फिर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके पर हमला बोला है। सीएम बघेल ने कहा कि राज्यपाल नियम से बाहर काम करना चाहती हैं। अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जवाब मांग रही हैं, अगर चाहती हैं उनकी जिद्द पूरी हो तो जवाब देंगे। राज्यपाल अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई हैं।
वहीं, इससे पहले प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि राज्यपाल कई बार कई बातें अलग-अलग बोल रही हैं। दिल्ली गई थी कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से सुझाव लेंगी। जहां तक 10 प्रश्नों का सवाल है, हमारी सरकार जवाब देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने पहले भी कहा है कि जो भी सवाल होंगे मैं सबके जवाब दूंगा। आरक्षण तो जनता का मामला है, इसलिए इसमें राज्यपाल को आसानी से स्वीकृति देनी चाहिए।

Facebook



