Dhamtari Crime News: ट्रिपल मर्डर करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो नाबालिग भी हैं शामिल, सभी से पूछताछ जारी

Dhamtari Crime News: धमतरी जिले में ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 09:48 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 12:24 PM IST

Dhamtari Crime News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
  • पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
  • गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है।

धमतरी: Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में से दो युवक कोर्रा गांव और 6 आरोपी मथुराडीह के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Kerosene Distillation on Ration Card: राशकार्ड धारकों को फिर से मिलेगा केरोसिन, मिलेगा गैस कनेक्शन वालों को भी, खाद्य विभाग ने जारी किया निर्देश

क्या है मामला?

Dhamtari Crime News: आपको बता दें कि, बीती रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के न्यू अन्नपूर्णा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट के पास यह वारदात हुई। चार युवक रायपुर से अपने एक दोस्त के लेने के लिए धमतरी पहुंचे थे। सभी युवक न्यू अन्नपूर्णा ढाबा में खाना खाने रुके थे और इस दौरान वहां विवाद हो रहा था। युवक बीच बचाव करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन आरोपियों ने युवकों पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात में तीन युवकों की मौत हो गई और दो युवक किसी तरह से जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: Mutton Party in 15 August: देश की आजादी की खुशी में 15 अगस्त को मटन पार्टी करेंगे विपक्ष के नेता, निगम ने लगा दिया मांस की बिक्री पर रोक

रिश्ते में भाई थे तीनों युवक

Dhamtari Crime News: मृतकों में से एक युवक की पहचान आलोक सिंह निवासी सेजबहार के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य मृतक संतोषी नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। तीनों युवक आपस में भाई थे। फ़िलहाल अर्जुनी पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं तीनों मृतकों के शव को पुलिस की टीम ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवको के शव उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे।


धमतरी ट्रिपल मर्डर कब हुआ?

यह वारदात सोमवार की रात अर्जुनी थाना क्षेत्र में न्यू अन्नपूर्णा ढाबा के पास हुई।

धमतरी ट्रिपल मर्डर में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं।

धमतरी ट्रिपल मर्डर के मृतक कौन थे?

मृतकों में आलोक सिंह (सेजबहार निवासी) और दो अन्य संतोषी नगर निवासी युवक शामिल थे, जो आपस में भाई थे।

ट्रिपल मर्डर का कारण क्या था?

विवाद के दौरान बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने चाक़ू से हमला कर दिया, जिससे तीनों युवकों की मौत हो गई।

क्या ट्रिपल मर्डर के आरोपियों से पूछताछ जारी है?

हाँ, पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।