Reported By: Santosh Tiwari
,Maharashtra News/Image Credit: IBC24 File Photo
बीजापुर: Bijapur Suicide News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नैमेड़़ कन्या पोर्टाकेबिन (आवासीय विद्यालय) में नौवीं कक्षा की छात्रा पिंकी कुरसम आत्महत्या कर ली। पिंकी चिनाकवाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा है की घटना शाम समय की है पिंकी ने भोजन लिए साथी छत्राओं के साथ जाने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह खाना कमरे में ही खाएगी। जब साथी छात्राएं खाना लेकर लौटी तो पिंकी कमरे में नहीं मिली। कपड़े सुखाने वाले बगल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। वैंटिलेटर से देखने पर पिंकी फर्श पर पड़ी मिली।
Bijapur Suicide News: प्रारंभिक जांच के अनुसार पिकी ने पंखे में चुन्नी बांधकर आत्महत्या का प्रयास किया और निचे गिर गई। स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिविल सर्जन डॉ रतना ठाकुर के अनुसार, शव को मोर्चूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के लिए टीम का गठन किया गया है। सुबह पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
Bijapur Suicide News: जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस मामले को कोतवाली में दर्ज कराया जा रहा है। वहीं परिजन छात्रा का शव देखने की जिद कर रहे हैं। फाँसी से लेकर अब तक परिजनों ने पिंकी का शव नहीं देखा है। परिजन और ग्रामीण अधीक्षिका और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।