CG forest guard recruitment candidate died: कोरबा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी की मौत, सीएम साय ने किया 10 लाख सहायता राशि का ऐलान
CG forest guard recruitment exam candidate died:
CG Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Image
कांकेर: CG forest guard recruitment exam candidate died, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी की मृत्यु होने पर साय सरकार ने 10 लाख रुपए मुआवजा देने को ऐलान किया है। मृतक अभ्यर्थी महेंद्र कुरेटी के परिजनों को सहायता राशि मिलेगी। राज्य सरकार 10 लाख रुपए की सहायता राशि देगी। इसे लेकर सीएम साय ने ट्ववीट कर जानकारी दी है।
CG forest guard recruitment candidate died: सीएम साय ने लिखा कि ‘वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान कोरबा में एक अभ्यर्थी के असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में मैं 10 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’

CG forest guard recruitment exam candidate died बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए कैंडिडेट की जान जाने का मामला सामने आया है। 200 मीटर दौड़ में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी मैदान में ही अचानक बेहोश होकर गिर गया। उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के लिए जाते समय मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

Facebook



