छत्तीसगढ़ में दोनों डिप्टी सीएम के बीच चल रहा लाठी का खेल! कांग्रेस के प्रभारी सचिव ने क्यों कही ये बात…जानें
chandan yadav on cg deputy cm arun sao and vijay sharma:
chandan yadav on cg deputy cm arun sao and vijay sharma
chandan yadav on cg deputy cm arun sao and vijay sharma: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। महंत ने बयान जारी कर खेद भी प्रकट किया है। फिर भी भाजपा इस मुद्दे को छोड़ने को तैयार नहीं है। इस बीच कांग्रेस के प्रभारी सचिव ने भाजपा में ही सिर फुटौव्वल का आरोप लगा दिया है। आखिर महंत के बयान के बाद क्यों मचा है बवाल। देखिए इस रिपोर्ट में।
पहली लाठी मुझे मारो का नारा
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले नेता प्रतिपक्ष के बयान ने लाठी पॉलिटिक्स को गरमा दिया है। महंत के बयान के बाद जहां भाजपा हमलावर है। भाजपा नेता पहली लाठी मुझे मारो का नारा लगाते नेता प्रतिपक्ष के निवास तक पहुंच गए। वहीं कांग्रेस और खुद चरणदास महंत इसे लेकर बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव के बयान ने मामले को तूल दे दिया।
डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के बीच ही लाठी का खेल
उन्होंने महंत का बचाव करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के बीच ही लाठी का खेल चल रहा है। एक मंत्री सरकार चला रहा है और कार्यकर्ता ही परेशान हैं। चंदन यादव के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चंदन यादव को अपना घर पहले देखना चाहिए। महंत के बयान को लेकर भी अरुण साव जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि जब-जब मोदीजी पर कांग्रेस के नेताओं ने हमले किए हैं। कांग्रेस काे इसका नुकसान उठाना पड़ा है।
बैकफुट पर आई कांग्रेस अब भाजपा पर ही बोल रही हमले
चुनाव के ठीक पहले सामने आए महंत के बयान पर भाजपा जहां विक्टिम कार्ड खेलने की काेशिश में है। वहीं बैकफुट पर आई कांग्रेस अब भाजपा पर ही हमले बोल रही है। ऐसे में सबकी निगाहें 8 अप्रैल को पीएम की सभा पर टिकी है। अगर इस विषय में पीएम की प्रतिक्रिया भी आई, तो जाहिर है, कांग्रेस के लिए महंत का बचाव करना आसान नहीं होगा।

Facebook



