Raipur Railway Station: राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में खड़ी गाड़ी पर लगी भीषण आग, इलाके में अफरातफरी का माहौल, मौके पर GRP, RPF की टीम मौजूद
Raipur Railway Station: राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में खड़ी गाड़ी पर लगी भीषण आग, इलाके में अफरातफरी का माहौल, मौके पर GRP, RPF की टीम मौजूद
Raipur Railway Station | Photo Credit: IBC24
- रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग में स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग।
- आग से आसपास के इलाके में मची अफरातफरी, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे।
- आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रेलवे स्टेशन पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियों में भीषण आग लग गई। आज इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया।
जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन का है। घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में पार्किंग में खड़ी अन्य वाहनों को हटाया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है।
हालांकि आग लगने से किसी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है। घटना की सूचना के बाद GRP, RPF पुलिस बल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी 6 महीने से पार्किंग में खड़ी थी। ये भी बताया जा रहा है कि गाड़ी महाराष्ट्र की है।

Facebook



