बलरामपुर में मां की गोद से डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, गांव के बाहर क्षत-विक्षत शव मिला

बलरामपुर में मां की गोद से डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, गांव के बाहर क्षत-विक्षत शव मिला

बलरामपुर में मां की गोद से डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, गांव के बाहर क्षत-विक्षत शव मिला
Modified Date: November 30, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: November 30, 2025 4:18 pm IST

बलरामपुर (उप्र) 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहलेवा वन क्षेत्र में सोते समय मां की गोद से एक तेंदुआ डेढ़ वर्षीय बच्चे को उठा ले गया और उसका क्षत-विक्षत शव गांव के बाहर जंगल के पास मिला है। वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

क्षेत्रीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि बनकटवा रेंज के नेवलगंज के रेहरा झोहना गांव में शनिवार रात धन्नावती अपने डेढ़ वर्षीय बेटे रोहित के साथ घर के बरामदे में सो रही थी।

उन्होंने बताया कि रात करीब दो बजे बच्चे के रोने की आवाज सुन कर आंख खुली तो तेंदुआ बच्चे को मुंह में दबा कर जा रहा था। उन्होंने बताया कि बच्चे को ले जाता देख धन्नावती ने शोर मचाया, जब तक घर वाले आते तेंदुआ उसे को लेकर गायब हो चुका था।

 ⁠

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की तो उसका क्षत-विक्षत शव गांव के पश्चिम में जंगल के पास मिला। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी विपिन जैन ने रविवार को बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए ट्रैपिंग कैमरे लगवाए जा रहे है, वन विभाग की तीन टीमें बना दी गई है।

उन्होंने बताया कि वन्य जीवों के लगातार बढ़ रहे हमलों को देखते हुए ड्रोन कैमरे भी लगवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि अपने घर के बाहर बल्ब आदि जलाकर रोशनी जरूर रखे तथा घरों को अंदर से बंद करके सोए।

उन्होंने जंगल के किनारे रहने वाले ग्रामीणों से कहा है कि दिन में भी अपने बच्चों को जंगल के आस पास अकेला न जाने दें।

उल्लेखनीय है कि सोहेलवा वन क्षेत्र में पिछले एक पखवारे में वन्य जीवों के हमलों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन


लेखक के बारे में