Raipur News: रायपुर में नाबालिग लड़की की हत्या पर बड़ा खुलासा, दो परिचित युवकों ने ही दिया था वारदात को अंजाम
Raipur minor girl murder : दरअसल पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ कि शव मिलने से पहले लड़की दो युवकों के साथ दिखी थी। पुलिस की जांच में दोनों युवकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
- रायपुर के अमलीडीह इलाके में मिली नाबालिग लड़की की लाश
- गला दबाकर हत्या करने की बात
रायपुर: Raipur minor girl murder, रायपुर के अमलीडीह नाबालिग हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। लड़की को उसके ही परिचित युवकों ने मारा और लाश फेंककर फरार हुए। आखिरी बार लड़की जिनके साथ दिखी उन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नाबालिग लड़की की लाश रायपुर के अमलीडीह इलाके में मिली
Raipur News, 22 नवंबर को एक नाबालिग लड़की की लाश रायपुर के अमलीडीह इलाके में मिली थी। ये हत्या है या हादसा इसपर सवाल उठ रहे थे। मगर अब ये साफ हो गया है कि नाबालिग की हत्या की गई है। दरअसल पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ कि शव मिलने से पहले लड़की दो युवकों के साथ दिखी थी। पुलिस की जांच में दोनों युवकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गला दबाकर हत्या करने की बात
Raipur minor girl murder, हत्या की सबसे बड़ी पुष्टि शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है, जिसमें स्पष्ट रूप से गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। यह जानकारी सामने आते ही हत्या की वजह और वारदात के दौरान मौजूद लोगों की भूमिका पर पुलिस ने जांच और तेज कर दी है। पुलिस हिरासत में मौजूद दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Seema kushwaha : अब बंद कर दो बददुआ देना मैं बर्बाद हो चुकी हूं…, सोशल मीडिया से नेता बनी सीमा ने क्यों कही ये बात?
- IAS Santosh Verma: बेटी को लेकर IAS के विवादित बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज, पूरे प्रदेश में शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन, तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया
Sex Power: सेक्स पावर बढ़ाने के लिए ले डाली 48 लाख की दवा, इंजीनियर साहब की खतरे में पड़ी जान!

Facebook



