रायपुर: Raipur News, राजधानी रायपुर में लोगों के घरों और गाड़ियों में आग लगाने वाले अज्ञात फायरमैन की पहली तस्वीर सामने आयी है। आग लगाकर भागते हुए स्थानीय CCTV में तस्वीरें कैद हुई हैं। बाइक पर आकर घरों के बाहर खड़ी बाइक, एक्टिवा, ई-रिक्शा समेत बंद पड़े घरों में आग लगाकर यह आरोपी रफूचक्कर हो जाता है।
बीती रात संजय नगर इलाके में 02 एक्टिवा, 01 बाइक और 01 ई-रिक्शा समेत गोदाम के जैसे एक घर में आग लगाई थी। जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने थाने का घेराव किया था। अज्ञात फायरमैन को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए टिकरापारा थाना का घेराव किया गया था।
Raipur News,अज्ञात फायरमैन के द्वारा की जा रही आगजनी की वारदातों से इलाको में दहशत फैल गई है। स्थानीय नागरिक रातभर जागकर रात काटने को मजबूर हो गए हैं। अज्ञात फायरमैन के खिलाफ आगजनी की FIR दर्ज की गई है। इसकी तलाश में टिकरापारा थाना पुलिस जुटी है।