पोर्न मूवीज देख युवक बना सेक्स वर्कर, मोबाइल नंबर लिख लोगों के घरों में फेंकता था पर्ची, ऐसा चढ़ा पुलिस के हत्थे

A young man became a sex worker after watching porn movies :शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक मास्टर प्लान बनाया।

पोर्न मूवीज देख युवक बना सेक्स वर्कर, मोबाइल नंबर लिख लोगों के घरों में फेंकता था पर्ची, ऐसा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jail inmates will get hot water for bath

Modified Date: December 31, 2022 / 04:25 pm IST
Published Date: December 31, 2022 3:37 pm IST

young man became a sex worker after watching porn movies; रायपुर ; छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सेक्स वर्कर बन लोगों के घरों में पर्ची फेकने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकरी के अनुसार युवक एक पर्ची पे मोबाइल नंबर समेत प्ले बॉय रॉकी लिखकर फेंकता था। ताकि वो अपने प्लेबॉय बनने की चाहत को पूरा कर सके। बता दें कि ये पूरी घटना नवा रायपुर के सेक्टर 30 में अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी का है। जहां पर हर रोज़ स्थानीय लोगों के घरों में इस तरह के पर्चे मिल रहे थे। जिससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक मास्टर प्लान बनाया।

यह भी पढ़े : आंध्र प्रदेश : 2022 में मंत्रिपरिषद में फेरबदल, बारिश का कहर और नए जिलों का गठन चर्चा में रहा

जिगोलो बनने की चाहत ने पहुंचाया जेल

 ⁠

young man became a sex worker after watching porn movies; स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शातिर हर रोज़ कोई लोगों के घर में परचा फेका करता था। जिसका फायदा उठाकर महिला पुलिसकर्मियों ने कस्टमर बन संपर्क किया जिसके बाद पुलिस ने जिगोलो को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शातिर का नाम यश कुर्रे है। जो कि राजनांदगांव का निवासी है। साथ ही रायपुर के एक कॉलेज में BBA की पढ़ी करता है। जिगोलो बनने की चाहत ने यश कुर्रे को जेल पहुंचा दिया। फ़िलहाल यश कुर्रे पुलिस की हिरासत में है और उसके साथ पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा

दोस्तों पर लगाया दबाव बनाने का आरोप

young man became a sex worker after watching porn movies: यश को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी। इस बारे में जानकारी देते हुए राखी थाना प्रभारी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने पूछताछ में बताया कि दोस्तों के दबाव में उसने यह काम किया. फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

 


लेखक के बारे में