Bemetara Crime News: गाली-गलौच करने से मना करने पर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bemetara Crime News: बेमेतरा जिले में एक सनकी युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 10:26 AM IST

Bemetara Crime News/ image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बेमेतरा जिले में एक सनकी युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी।
  • आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
  • मृतक युवक के परिजनों ने सुबह गली में युवक की लाश देखी तब इस मामले का खुलासा हुआ।

बेमेतरा: Bemetara Crime News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सनकी युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। लोगों ने जब युवक की लाश देखी तब इस वारदात का खुलासा हुआ और पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

यह भी पढ़ें: CG News: झीरम घाटी हत्याकांड की आज 12वीं बरसी, 12 साल बाद भी जख्म ताजा 

क्या है पूरा मामला

Bemetara Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना बेमेतरा जिले के संबलपुर चौकी के तेंदुआ गांव का है। यहां सनकी युवक ने धारदार हथियार से हमला करते हुए युवक की हत्या कर दी। सनकी युवक ने गाली गलौच करने से मना करने पर देर रात इस इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक युवक के परिजनों ने सुबह गली में युवक की लाश देखी तब इस मामले का खुलासा हुआ। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सुचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।